Motivational short stories for success(मोटिवेशनल शॉर्ट स्टोरीज इन हिंदी फॉर सक्सेस)
Motivational short stories for success
को आपके सामने प्रस्तुत करना एक ही उद्देश्य है।
आज के समय में सभी को अपने जीवन में motivate रहने के लिए हमेशा कुछ न कुछ
inspirational stories
जानने की जरूरत रहती हैं।
इसीलिए आज आपके सामने motivational short stories in hindi प्रस्तुत की गई हैं,जिससे आपको अपने जीवन को ओर अच्छे से जीने के लिए motivation मिलेगा।
1. सकारात्मक और नकारात्मक सोच
(motivational story in Hindi for success)
एक दिन नारद मुनि पृथ्वी पर भ्रमण कर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि,एक मनुष्य भगवान की भक्ति में लीन हैं ,जो उसे नारदजी आए यह भी ज्ञात न हुआ।नारद मुनि ने उससे पूछा कि, "तुम्हारी कई वर्षो की भक्ति देखकर मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है। मैं अभी वैकुंठ जा रहा हूं ।तुम्हे भगवान नारायण के पास कोई संदेश भिजवाने की इच्छा हो तो मुझे बताओ। उस मनुष्य ने कहा कि,प्रभु से मेरी तरफ से विनती करना कि अब मुझे जन्म और मरण से मुक्ति मिल जाए।"
अब नारद मुनि दूसरे मनुष्य के पास गए,जो भगवान की भक्ति तो करता परंतु अपने काम को भी खुशी से कर रहा है। नारद जी ने उससे भी पूछा तो उसने भी कहा कि," मुझे इस जन्म से मुक्ति कब मिलेगी"?
थोड़े दिनों बाद नारद जी पहले व्यक्ति के पास गए और कहा कि,तुम्हे अब भी दो जन्म लेने होगे।यह सुनकर वह पहला मनुष्य दुःखी हो गया।
अब दूसरे मनुष्य के पास गया और उससे कहा कि,तुम्हे मुक्ति के लिए अब भी दस जन्म लेने होंगे।यह सुनकर उस व्यक्ति ने कहा कि जैसी भगवान नारायण की इच्छा! और फिर से अपने काम को खुशी–खुशी करने लगा।
2. अवसर का सदुपयोग
(मोटिवेशनल शॉर्ट स्टोरी फोर सक्सेस)
रामपुर नाम का एक छोटा राज्य था। वहां एक आदमी नौकरी की तलाश में आया हुआ था।शरीर से काफी मजबूत था।वह राजा के पास गया और सेना में नौकरी के लिए विनती की।फिर उसकी परीक्षा लेने के लिए उसे बड़े मैदान में जाने के लिए कहा गया।उसे बताया गया कि यहां दो बैल आयेंगे और उनको पकड़कर शांत करना होगा।वह तैयार हो गया।सबसे पहले एक बड़ा बैल आया यह देखकर वह गभरा गया और उसे पकड़ नही पाया।लेकिन अब उसने तय किया कि,दूसरे बैल को तो मैं अब पकड़ ही लूंगा। वह अब दूसरे बैल की पूंछ पकड़कर उसे पकड़ने की मुद्रा में खड़ा हो गया। लेकिन ,यह क्या दूसरे बैल की तो पूंछ ही नही थी!
इस तरह उस व्यक्ति ने हाथ आए सभी अवसर गवा दिए।
3. खुद के पंख
(motivational short story in hindi)
बाज पक्षी रोज अपनी पीठ पर अपने दोनो बच्चे को बिठाकर दाना चुगने ले जाता।यह सिलसिला रोज का था। अब वह दोनो बाज बड़े हो रहे थे।इसीलिए उन्हें खुद ही उड़ना सीखना चाहिए था।लेकिन अब उनको खुद उड़ना पसंद न था।वह दोनो उड़कर दाना चुगने में आलस करने लगे।इसीलिए बाज ने एक युक्ति लगाई और उन दोनो बाज को आकाश में उड़कर ऊंचाई पर ले गया और वहीं से दोनो बाज को अपनी पीठ से अलग कर दिया। जब जीवन मुश्किल में पड़ गया तो दोनो ने अपने पंख फैलाकर उड़ना शुरू कर दिया।इस तरह उन दोनो को समझ आ गया कि, खुद के पंख से उड़ान भरनी कितनी जरूरी थी!
4. समस्या से बाहर निकलने का रास्ता
(inspirational stories)
एक आदमी अपने गधे के साथ कही जा रहा था। रास्ते अचानक एक गड्ढा आया और उसमे वह गधा गिर गया।बहुत प्रयत्न करने के बाद भी उसे बाहर निकाला नही गया।वह आदमी प्रयास करके थक गया।उसने सोचा कि, गधा ज्यादा देर तक अंदर ही रहा तो वह काफी परेशान होकर मरेगा । इससे अच्छा है कि, उस गड्ढे में मिट्टी डालकर उसे गड्ढे में ही दफना देता हूं।जिससे उसे कम से कम मौत तो आसानी से मिल जाए।वह जैसे–जैसे वह मिट्टी डालने लगा, वैसे–वैसे वह गधा मिट्टी हटाकर उसके ऊपर आ जाता ।इस तरह गधा बाहर आ गया।
इस तरह परेशानी से धीरे धीरे बाहर कैसे आया जाता हैं यह इस कहानी से सीखने को मिलता हैं।
5. निरंतर सीखते रहने का परिणाम
(motivational short story in hindi)
जुमलू और रेनू नाम के दो दोस्त थे।दोनो ने पांच साल तक साथ में नौकरी करके पैसे बचत कर लिए। फिर बचत के पेसो से उन दोनो ने खुद की अलग–अलग दुकान ले ली।शुरू में तो दोनो का धंधा अच्छा चल रहा था। अच्छा धंधा होने के कारण जुमलू को लगा कि,अब तो कोई मुसीबत नही। अब तो मैं पूरे जीवन बस शांति से चलनेवाला है।
लेकिन रेनू तो अपने धंधे को ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जाए,इसके लिए निरंतर सीखता रहता था।जब बाजार में मंदी आई तो जुमलु को बहोत नुकसान जेलना पड़ा और रेनू की दुकान तो पहले से भी ज्यादा अच्छी तरह व्यापार कर रही थी।
इस तरह जीवन में एक सफलता मिलने के बाद भी निरंतर खुद को बेहतर बनाने के लिए कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box🙏